MS Dhoni's Wife Sakshi gatecrashes CSK's practice match, gets a glimpse of hubby | Oneindia Sports

2020-09-15 1

MS Dhoni's Wife Sakshi gatecrashes CSK's practice match, gets a glimpse of hubby. The last team to kick off the preparations for IPL 2020, CSK have been training at the ICC Academy in Dubai for over a week now. The players had a day off on Saturday and returned to the field.

सीएसके ने बाकी फ्रेंचाइजी से देरी से अभ्यास शुरू किया है. यूएई में पहुंचते ही चेन्नई के दो खिलाड़ी समेत 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद टीम को क्वारंटीन कर दिया गया था. अब टीम का अभ्यास शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर टीम के काफी वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें महेंद्र सिंह धोनी के शानदार शॉट्स देखने को मिले. महेंद्र सिंह धोनी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो इस साल आईपीएल के दौरान अपने परिवार को साथ लेकर नहीं गए हैं

#MSDhoni #SakshiDhoni #CSKDhoniVideo